रोम। कैथोलिक ईसाइयों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र मानी जाने वाली वेटिकन सिटी से अमेरिका को बड़ा झटका लगा है। पोप फ्रांसिस ने अमेरिका पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिलने से इनकार कर दिया है।
वेटिकन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेरिका में इस वक्त चुनाव की तैयारी चल रही है और चुनावी दौर में पोप किसी नेता से मुलाकात नहीं करते। वेटिकन राजनयिक सचिव कार्डिनल पारोलिन ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन पोप ने मिलने से इनकार कर दिया। क्योंकि अमेरिकी में चुनाव होने वाले हैं और पोप ऐसे किसी भी देश के नेता से नहीं मिलते जहां चुनावी प्रक्रिया चल रही हो। ध्यान रहे इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी रोम की यात्रा के दौरान, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन के मुद्दे पर वेटिकन को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वेटिकन को चीन का सामना करने के लिए साहस दिखाना होगा।