कुवैत के शासक शेख सबाह के निधन पर मोदी ने जताया शोक

Update: 2020-09-30 14:58 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद के निधन पर शोक जताते हुए संवेदनाएं प्रकट की हैं। गौरतलब है कि कुवैत के शासक शेख सबाह अल अहमद अल सबाह ने 91 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।

अपने ट्वीट में पीएम ने शोक जताते हुए कहा कि कुवैत और अरब जगत ने अपने चहेते नेता को खो दिया है, वो भारत के करीबी दोस्त होने के साथ दुनिया की एक महान हस्ती थे। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उन्होने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कुवैत में काम करने वाले भारतीय समुदाय की विशेष देखभाल की थी।

ध्यान रहे कि शेख सबाह ने कतर और अन्य अरब देशों के बीच विवाद के कूटनीतिक हल के लिए काफी कोशिशें कीं थी। क्राउन प्रिंस शेख सबाह वर्ष 2006 ने कुवैत के शासन की कमान संभाली थी।

Similar News