काठमांडू। नेपाल में सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग को एक हफ्ते के लिए फिर से टाल दिया गया है। पांचवीं बार स्थगित होने के बाद आज सुबह 11 बजे से यह बैठक होनी थी। लेकिन एक बार फिर इसे स्थगित कर दिया गया है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने ट्वीट कर बैठक स्थगित करने की जानकारी दी है।
गत 9 जुलाई की रात जैसे ही पुष्प कमल दहल प्रचंड खेमे के नेताओं ने आज की बैठक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे का प्रस्ताव लाने की जानकारी मीडिया को अनौपचारिक रूप से दी, उसी समय से बैठक स्थगित होने की आशंका की जताई जाने लगी थी।
बताया जा रहा है कि प्रचंड को मनाने के लिए ओली खेमे के करीब आधा दर्जन नेता 9 जुलाई रात ही उनके घर पहुंच कर उनसे बैठक टालने का आग्रह किया था। ओली खेमा का तर्क है कि अगर दोनों नेताओं में सहमति के बिना मीटिंग होती है तो पार्टी का विभाजन तय है। इसलिए पार्टी विभाजन को रोकने के लिए यह बैठक टालना जरूरी बताया गया था।