स्टाम्प न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय वाराणसी का औचक निरीक्षण

स्टाम्प न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री ने प्रत्येक सब रजिस्ट्रार कार्यालय व उपमहानिबन्धक कार्यालय की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया साथ ही अभिलेखागार का निरीक्षण किया।

Update: 2019-09-05 04:18 GMT

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प न्यायालय शुल्क व पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल से अधिवक्ताओं ने रजिस्टर के पुराने जिल्द फट जाने व गायब हो जाने की शिकायत की 


लखनऊ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प न्यायालय शुल्क व पंजीयन विभाग  रवीन्द्र जायसवाल ने आज वाराणसी में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी व पंजीयन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां का रजिस्ट्री कार्यालय भवन चार तल का हैं द्वितीय तथा तृतीय तल पर वृद्ध विकलांगजनों महिलाओं व वरिष्ठ अधिवक्ताओं को चढ़ने उतरने में काफी दिक्कत होती है। लिहाजा द्वितीय व तृतीय तल का कार्यालय एक सप्ताह में नीचे उपमहानिबन्धक व सहायक महानिबन्धक कार्यालय में शिफ्ट किया जाए। 

 राज्यमंत्री ने प्रत्येक सब रजिस्ट्रार कार्यालय व उपमहानिबन्धक कार्यालय की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया साथ ही अभिलेखागार का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने रजिस्टर के पुराने जिल्द फट जाने व गायब हो जाने की शिकायत भी की और कहा कि इसके कारण फर्जी नकले बनाकर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि रिकार्ड का डिजिटिलाइजेशन हो तथा कार्यालय भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए वर्ना आगे शिकायत लेकर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। मंत्री  जायसवाल ने कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस में बड़ी संख्या में महिलायें व वृद्ध भी आते हैं टैक्स के द्वारा इनसे आय भी होती है। अतः इन लोगों को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। साथ ही अनधिकृत व्यक्तियों का कार्यालय में प्रवेश वर्जित किया जाए।



औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  सुरेन्द्र सिंह, बनारस बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, मुरलीधर सिंह, अरविन्द सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अजय कृष्ण त्रिपाठी, जे0पी0 सिंह एडवोकेट, सूर्यभान सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News