नये जोश नये लुक में विंग कमांडर अभिनंदन

बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद के कई पाकिस्तानी फाइटर प्लेन ने भारत की सरहद में घुसने की कोशिश की थी, इस कोशिश को नाकाम कर पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को खदेड़ दिया था।

Update: 2019-09-03 03:04 GMT

नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित  पाकिस्तानी एफ -16 विमान को मार गिराने के वाले जांबाज विंग कमांडर अभिनन्दन  ने एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ के साथ नये जोश और लुक मे  मिग -21की उड़ान भरी और एक बार फिर से आसमान की चारों दिशाओं का जायजा लिया।




 


उड़ान के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का अलग लुक दिखाई दिया. उनकी लंबी-लंबी मूंछों की जगह छोटी मूंछें थी लेकिन आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कान बरकरार थी ।




विंग कमांडर अभिनंदन अपने शोर्य  के जरिए नौजवानों में ही नहीं बल्कि हर उम्र के भारतीयों के बीच लोकप्रिय हुए थे. इतना ही नहीं जब वो पाकिस्तान के वापस लौटे तो भारतीयों ने उनकी मूछों की स्टाइल कॉपी की ज्यादातर नौजवान विंग कमांडर अभिनंदन के जैसे मूछें रखने लगे थे ।




 


गौरतलब है कि बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद ही कई पाकिस्तानी फाइटर प्लेन ने भारत की सरहद में घुसने की कोशिश की थी, इस कोशिश को नाकाम कर पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को विंग कमांडर अभिनंदन  ने 27 फरवरी को खदेड़ दिया था।




 


पाकिस्तानी एफ-16 विमान से डॉगफाइट करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21  फाइटर प्लेन का एक्सीडेंट हो गया था और वह पाकिस्तानी सरहद में जा गिरे थे. पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद 1 मार्च को जेनेवा संधि के तहत उन्हें रिहा किया गया था।

Tags:    

Similar News