पूर्व केंद्रीय मंत्री,वरिष्ठ नेता, प्रखर सांसद सुषमा स्वराज का असामयिक निधन
सुषमा स्वराज सन 1977 में सबसे कम उम्र की राज्यमंत्री बनी थीं।अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रहीं। नौ बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं।
नयी दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता, प्रखर सांसद सुषमा स्वराज का असामयिक निधन मंगलवार रात को हो गया सुषमा स्वराज 67 वर्ष की थीं।
आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सूत्रों ने बताया कि सुषमा स्वराज को रात 9 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे इमेरजैंसी वॉर्ड में ले जाया गया।भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता का 2016 में किडनीी ट्रांसप्लांट किया गया था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।
सुषमा स्वराज सन 1977 में सबसे कम उम्र की राज्यमंत्री बनी थीं।अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रहीं। नौ बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं।
सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। सुषमा स्वराज ने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी। सुषमा स्वराज ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था।
सुषमा स्वराज के निधन पर भारतीयों ने दुःख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी है।
सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया और कहा-
'भारतीय राजनीति में एक शानदार युग का अंत हो गया है,पूरा देश सुषमा स्वराज के निधन पर दुखी है।