अलीगढ़ ।धारा 370 हटने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की ओर से स्टूडेंट्स को एडवाइजरी जारी कर किसी भी तरह का कमेंट न करने की हिदायत दी गयी हैं और कश्मीरी स्टूडेंट्स को कैंपस से बाहर कदम न रखने की सलाह दी है। एएमयू मैनेजमेंट ने कहा कि कैंपस का माहौल पीसफुल है सभी एकजुट होकर इसे बरकरार रखने में अपना किरदार अदा करें।
गौरतलब है कैंपस में करीब 800 कश्मीरी स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। कल सुबह जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद कैंपस के बाहर भारी तादाद में आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात था कैंपस में आने-जाने वाला हर शख्स पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।
अलीगढ़ जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी आकाश कुलहरि ने कल सुबह से ही ज़िले पर निगाहें बनाए रखी है। पुलिस प्रशासन हर पल की रिपोर्ट ले रहा है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और मैनेजमेंट ने सभी हॉलों के प्रोवोस्ट व कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि कश्मीरी स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। स्टूडेंट्स से कहा गया कि कोई भी स्टूडेंट किसी तरह का रिएक्शन ना करें,साथ ही कहा कि स्टूडेंट कैंपस में पढ़ाई करने के लिए आए है, सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें।