हिमा दास को भारत रत्न दिलाने के लिए चलाएंगे मुहिम : रजत कलसन

छह स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाली दलित समाज की गोल्डन गर्ल हिमादास को भारत रत्न दे भारत सरकार : रजत कलसन

Update: 2019-07-25 15:59 GMT

हांसी । खेलों की दुनिया में भारतीय एथलीट हिमा दास ने चेक गणराज्य में हो रही ट्रेक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए लगातार 6 गोल्ड मेडल जीतकर सभी खेल विश्लेषकों को चौंका दिया है ।

नेशनल एलाइंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट रजत कलसन ने कहा

नेशनल एलाइंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट रजत कलसन ने कहा कि 21 दिन के अंदर 6 गोल्ड मेडल जीतकर दलित समाज से संबंधित हिमा दास ने इतिहास रच दिया है , उनकी मेहनत व लगन की जितनी तारीफ की जाए कम है। कलसन ने कहा कि जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में रजत पदक जीतकर हिमा दास में इशारा दे दिया था कि भले ही वह समाज के कमजोर तबके से संबंध रखती है परंतु उसके इरादे बेहद मजबूत है तथा उसने दिखा दिया था कि वह एक दिन इतिहास बनाएगी और उसने यह बात सच कर दिखाई । इस साल चेक गणराज्य में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा में 21 दिन के अंदर छह स्वर्ण पदक जीतकर जो कारनामा हिमा ने कर दिखाया है, वह सामान्य बात नहीं। इस प्रतियोगिता के दौरान हिमा ने 400 मीटर की दौड़ में 51.46 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता है और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।

भारत में दलित व वंचित वर्ग के लोगों को हर क्षेत्र में पीछे धकेलने का प्रयास किया जाता है 

एडवोकेट रजत कलसन ने कहा हालांकि भारत में दलित व वंचित वर्ग के लोगों को हर क्षेत्र में पीछे धकेलने का प्रयास किया जाता है परंतु जातिवाद व लिंग के आधार पर किए जाने वाले भेदभाव की बेड़ियां तोड़ते हुए हिमा दास ने न केवल पूरे देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है बल्कि भारत के दलित समाज को भी एक संदेश दिया है कि अगर आपके अंदर कुछ कार्य करने का जज्बा हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता ।

एडवोकेट रजत कलसन ने कहा कि वह मेमोरेण्डम के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करेंगे कि हिमा दास को भारत रत्न जो कि देश का सर्वोच्च सम्मान है, दिया जाए

एडवोकेट रजत कलसन ने कहा कि वह मेमोरेण्डम के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करेंगे कि हिमा दास को भारत रत्न जो कि देश का सर्वोच्च सम्मान है, दिया जाए क्योंकि हिमा दास देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सर्वकालिक महान खिलाड़ी बन गई है। एडवोकेट कलसन ने कहा कि वे हिमा दास को भारत रत्न दिलाने के लिए ऑनलाइन मुहिम चलाएंगे तथा ताकि सरकार के ऊपर हिमा दास को भारत रत्न देने के लिए दबाव बनाया जा सके।

रजत कलसन

राष्ट्रीय संयोजक

नेशनल एलाइंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स 


 


Tags:    

Similar News