हाजियों को लगे टीके, पैग़ाम-ए-इंसानियत ने दिया हदिया
पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने हाजियों के लिये कैम्प का आयोजन किया
मुज़फ्फरनगर। हज 2019 पर जाने वाले आज़मीन-ए-हज की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा टीकाकरण के लिये सरवट स्थित मदरसा महमूदिया मे दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया,कैम्प का उद्घाटन राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी ने फीता काटकर किया तथा हज पर जाने वाले सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद दी।
पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने किया हाजियों के लिये कैम्प का आयोजन
पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने भी यहां हाजियों के लिये एक कैम्प का आयोजन किया जिसमे संस्था ने हाजियो की यात्रा से संबंधित जानकारी की पुस्तिका के साथ टोपी,तस्बीह,व इत्र से युक्त एक गिफ्ट पैक सभी हाजियों को संस्था की तरफ से उपहार स्वरूप भेंट किया।
हज 2019 पर जाने वाले हज यात्रियों की पहली फ्लाइट दिल्ली से 4 जून को उड़ान भरेगी
बताते चले कि हज 2019 पर जाने वाले हज यात्रियों की पहली फ्लाइट दिल्ली से 4 जून को उड़ान भरेगी हज यात्रा से संबंधित जानकारी के लिये पिछले महीने से खादिमुल हुज्जाज फ्री ट्रेनिंग दे रहे है सऊदी अरब मे हाजियों को परेशानी ना हो इसलिये हज यात्रियों की सुविधा हेतू हज गाईड पुस्तिका खादिमुल हुज्जाज और पैग़ाम-ए- इंसानियत ने हाजियो को बांटी।
\वालिंटियर के रूप मे गाॅड ग्रेस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने सहयोग किया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाजियों को मेनिनगोकोकल मैनिजाइटिस के टीकाकरण के साथ साथ ओरल पोलियो वैक्सीन भी पिलाई गई।जिसमे वालिंटियर के रूप मे गाॅड ग्रेस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने सहयोग किया ।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक हाजी तुफैल,पैग़ाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही,मौलाना अब्दुल कय्यूम,गौहर सिद्दीकी,इकराम कस्सार,मौ नईम,मास्टर गुफरान,दिलशाद पहलवान,अमीर आज़म(कल्लू)फैज़ान अंसारी,सलीम अंसारी,हाजी शाहनवाज़,हाजी मुहम्मद साजिद,व सभी खादिमुल हुज्जाज व यूनिसेफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।