शामली में गुड़ पुलिसिंग के लिए कप्तान अजय का एजेंडा
। 2011 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार शामली जनपद के कप्तान की कमान संभालने के बाद से लगातार गुड पुलिसिंग के लिए प्रयासरत है और उनकी कोशिश अपना काम भी कर रही है वो चाहे महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस की पाठशाला चलाना हो या ऑपरेशन शिकंजा चलाकर अपराधियों को बड़ेघर रवाना करना या फिर नशे के कारबारियों को नेस्तानाबूद करने के लिए सख़्त रूख अख्तियार कर अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में डोडा, अवैध शराब बरामद होना हो अजय कुमार शामली में पुलिस को एक्टिव मोड़ में लेकर चल रहे है। आईपीएस अजय कुमार ने विवेचनाओं में गुणवत्ता लाने , शिकायती पत्रों के निस्तारण में तेजी लाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ साथ पुलिस की कार्यशैली में बदलाव लाने की भी मुहिम चला रखी है;
0