बिगड़ रहे हालात- हिंसा रोकने में सरकार विफल- एक और नेता को मारी गोली

बाइक सवार हमलावरों द्वारा किए गए इंकलाब मंच के नेता के कत्ल के बाद आज एक बार फिर से नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता पर अटैक किया गया है।

Update: 2025-12-22 09:13 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में शुरू हुआ हिंसा का नंगा नाच थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक सवार हमलावरों द्वारा किए गए इंकलाब मंच के नेता के कत्ल के बाद आज एक बार फिर से नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता पर अटैक किया गया है। बिगड़ रहे हालातों के बीच एनसीपी नेता को गोली मार दी गई है। गंभीर हालत के चलते अस्पताल में एडमिट कराए गए नेता का फिलहाल ट्रीटमेंट चलना बताया गया है।

सोमवार को नेशनल सिटिजन पार्टी के खुलना डिविजन के सेंट्रल ऑर्गेनाइजर मोतालेब शिकदर को बाइक सवार हमलावरों द्वारा अपना निशाना बनाते हुए उन्हें गोली मारी गई है। सोमवार की सवेरे तकरीबन 11:45 पर हमलावरों ने शिकदर के सिर को निशाना बनाते हुए हथियार से गोली दाग दी। हमलावरों की गोली लगने से लहू लुहान होकर गिरे नेता को जमीन पर पड़े देख आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एनसीपी नेता को तुरंत खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गई।

स्थानीय पुलिस थाने के इंचार्ज अनिमेष मंडल ने बताया है कि एनसीपी नेता को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टर के हवाले से बताया गया है कि हमलावरों ने एनसीपी नेता को जान से करने के इरादे से गोली चलाई थी, लेकिन शिकदर भाग्यशाली रहे कि हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली उनके कान को लगते हुए निकल गई। इससे वह घायल तो हुए हैं लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को एनसीपी नेता पर हुए अटैक से पहले ढाका- 8 सीट से सांसद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उस्मान हादी के भी सिर पर हमलावरों द्वारा गोली चलाई गई थी। मर्डर की यह वारदात ढाका पलटन इलाके में अंजाम दी गई थी। गोली लगने से घायल हुए हादी को पहले ढाका मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरने पर आदि को सिंगापुर भेजा गया था, वहां भी उनकी जान नहीं बच सकी थी। उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालत बिगड़ गए थे और हिंसा शुरू हो गई, जो अभी तक जारी है।

Tags:    

Similar News