वन विभाग के अधिकाारियों के साथ सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने समीक्षा बैठक

राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने प्रमुख वन संरक्षक वन विभाग उ0प्र0 लखनऊ के अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए, सम्बन्धित अधिकारियों से ”सूचना अधिकार अधिनियम-2005“ के तहत आने वाले आवेदन-पत्रों का निस्तारण करने में उनके सामने कैसी-कैसी समस्याएं आती है। उपस्थित अपीलीय/जनसूचना अधिकारियों ने आयोग से आवेदन-पत्रों को शीघ्र निपटाने के विषय में पूछा और आयोग द्वारा आरटीआई के नियमों के तहत उन्हें जानकारी दी गयी।

Update: 2018-05-03 16:11 GMT
0

Similar News