बीएस येदियुरप्पा के रोड शो का संकेत

कर्नाटक में चुनावी घमासान दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। मतदान की तारीख 12 मई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते। मुख्य मुकाबला तीन राजनीतिक दलों के बीच दिखाई पड़ रहा है। सत्तारूढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल (एस) के नेता शहर से लेकर गांव-गांव तक घूम रहे हैं। ऐसे गहमागहमी भरे माहौल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन से पूर्व रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस रोड शो का संकेत यदि समझा जाए तो यही कहा जा सकता है कि इस बार भाजपा वहां अपनी सरकार बनाने में सफल रहेगी। बीएस येदियुरप्पा के रोड शो का संकेतने भी इसी जन समर्थन को देखकर कहा है कि 40 हजार वोटों से जीत दर्ज करूंगा।

Update: 2018-04-21 07:02 GMT
0

Similar News