एनआईए ने सरकारी खजाने से आतंकी संगठन को वित्तीय मदद के मामले में तीन सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार किया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि कृषि निदेशालय के निदेशक जी इकूटो, ग्रामीण विकास निदेशालय में कार्यकारी इंजीनियर कीटूजो पेसीई और शहरी विकास निदेशालय के संभागीय लेखा अधिकारी संगतेमचूबा को दीमापुर से गिरफ्तार किया है.
0