मुजफ्फरनगर में इंसान की जान से हो रहा खिलवाड, 'जहरीली' साॅस पकड़ी

एफएसडीए विभाग के अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जनपद में मानकों के विपरीत टाॅमेटो साॅस के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। इसके लिए विभागीय अफसरों की टीम ने कई बड़ी कार्यवाही भी पिछले दिनों में की। दो तीन दिन से जो सूचनाएं आ रही थी, उनके आधार पर जिलाधिकारी राजीव शर्मा के निर्देशन में टीम ने कार्यवाही शुरू की थी। इस कार्यवाही में एन.एस. फूड प्रोडक्ट मेरठ में निर्मित टाॅमेटो साॅस से भरी एक गाड़ी को रोककर जांच की गयी तथा साॅस में मिलावट के संदेह पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके से ही दो नमूने जांच के लिए संग्रहित किये गये।

Update: 2018-03-12 14:50 GMT
0

Similar News