गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा में उप चुनाव शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न
उपलब्ध जानकारी के अनुसार सायंकाल 5ः00 बजे तक 51-फूलपुर लोकसभा में 37.39 तथा 64-गोरखपुर लोकसभा में 43 प्रतिशत मतदान हुआ। गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 में 51-फूलपुर लोकसभा में 50.16 तथा 64-गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 54.65 प्रतिशत मत पड़े थे।
0