पुरकाजी में अच्छी जहनियत से काम करा रहे जहीर, चेयरमैन ने कूड़े को बना दिया 'कीमती'

चेयरमैन जहीर फारूकी इन दिनों सरकारी स्कूल में बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चाओं में हैं। पुरकाजी कस्बे में बेसिक शिक्षा परिषद् के प्राथमिक विद्यालय नम्बर-1 में चेयरमैन ने जनसहयोग से 50 बैंच देने का काम किया। इस स्कूल में कक्षा-1 क लिए ये बैंच दी गयी। इस कक्षा में 90 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। अब ये विद्यार्थी टाट पर बस्ता रखकर नहीं पढेंगे, बल्कि इंग्लिश स्कूलों की तरह ही बैंच पर इनको भी शिक्षा मिलेगी।

Update: 2018-02-14 14:25 GMT
0

Similar News