राम मंदिर के लिए फिर बैठेंगे श्री श्री रविशंकर

दोनो पक्षों ने 20 फरवरी को अयोध्या में बैठकर इस मामले को हल करने पर सहमति जतायी है।

Update: 2018-02-12 15:14 GMT
लखनऊ : अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर मामले की सुनवाई के लिये उच्चतम न्यायालय ने जहां आगामी 14 मार्च तारीख नियत की है, वहीं दूसरी ओर आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर इस विवाद का हल ढूंढने के लिये 20 फरवरी को एक साथ बैठकर समझौते से हल का एक और प्रयास करेंगे। इस विवाद का हल अदालत के बाहर ढूंढने के प्रयास में लगे मुस्लिमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत आठ फरवरी को बंगलुरू में आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) संस्थापक श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात की थी।
लखनऊ स्थित ऑब्जेक्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट (सीआरडीओ) के केंद्र ऑथर हुसैन ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के कार्यकारी सदस्य सैय्यद सलमान हुसैनी नदवी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर के साथ बैठक की।
दोनो पक्षों ने 20 फरवरी को अयोध्या में बैठकर इस मामले को हल करने पर सहमति जतायी है।

Similar News