अब यहां बेपटरी हुई ट्रेन-13 लोगों की मौत-90 से अधिक घायल
लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।
नई दिल्ली। मेक्सिको में हुए बड़े रेल हादसे में तेरह लोगों की मौत हो गई है। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई इस दुर्घटना में घायल हुए तकरीबन एक सैकड़ा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। राष्ट्रपति ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
सोमवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउड़िया शिनबाम ने उत्तरी अमेरिकी देश मेक्सिको में हुए बड़े रेल हादसे में 13 लोगों की मौत और 98 लोगों के घायल होने की घटना पर गहरा दुख जताया है।
यह बड़ा रेल हादसा पैसेंजर लेकर जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुआ है। इस हादसे में तेरह लोगों की मौत हो गई है और 98 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मेक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। राष्ट्रपति ने हताहतों की मदद के लिए घटना स्थल पर सरकारी एजेंसियों को तुरंत भेजने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सरकारी राहत और बचाव कार्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है। सोशल मीडिया के साथ-साथ इस घटना को लेकर स्थानीय मीडिया में भी विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है।