भारत और ओमान के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर

Update: 2018-02-12 08:20 GMT
The Prime Minister Narendra Modi at the Oman-India Business Meet, in Muscat, Oman on February 12, 2018.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर है जहा उन्होंने  दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के मस्कट में सुल्तान कबूस और दुसरे  प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और  भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और भारत के विकास और न्यू इंडिया के विजन को लोगों से साझा किया।


भारत और ओमान के साथ उच्च-स्तरीय वार्ता के साथ दोनों पक्षों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
1. राजनीतिक और व्यवसायिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग पर समझौता। 
2. दोनों देशों के बीच राजनयिक, विशेष, सेवा और अधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर वीजा छूट पर समझौता।
3. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
4. बाहरी क्षेत्रों के शांतिपूर्व उपयोग में सहयोग के लिए समझौता।
5. विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, भारत और ओमान के राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग के लिए समझौता।
6. नेशनल डिफेंस कॉलेज, ओमान सल्तनत और डिफेंस स्टडीज और एनालाइज के बीच अकादमिक और छात्रों के अनुरूप सहयोग के लिए समझौता।
7. भारत और ओमान के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते।
8. सैन्य सहयोग के लिए समझौते के लिेए अनुबंध।



Similar News