भारतीय अपनी जान गंवा रहे हैं, हमारे नागरिक खतरे में हैं : शशि थरूर

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पत्रकारों से आगे कहा, 'यह एक सरकार सरहद पर हमारे दुश्मनों को 'लाल आंख' दिखाने की बात करती है

Update: 2018-02-06 11:50 GMT

 नई दिल्ली :  कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री  शशि थरूर ने सरहद  पर हो रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर केंद्र सरकार  पर निशाना  साधा  संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, ' भारतीय लोगों की जान जा रही है, हमारे लोगों पर खतरा मंडरा रहा है लगातार हो रही सीजफायर की घटनाओं से वे खोफ में हैं लेकिन बदकिस्मती यह है कि हमारी सरकार कुछ कर नहीं रही है।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पत्रकारों  से आगे  कहा, 'यह एक सरकार सरहद पर हमारे दुश्मनों को 'लाल आंख' दिखाने की बात करती है इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया था जब कुछ अच्छा होता है तो ये क्रेडिट लेने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन जब चीजें बुरी तरह से चल रही हैं तो  चुप्पी साध लेती है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से की जा रही इस गोलाबारी के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ  में एलओ सी से 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को फिलहाल तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इतवार  को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में गुरुग्राम के रणसिका गांव के कैप्टन कपिल कुंडू, ग्वालियर के राइफलमैन राम अवतार, जम्मू-कश्मीर के सांबा के हवलदार रोशनलाल  और जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राइफलमैन शुभम सिंह शहीद हो गए हमले में दो दीगर जवान जख्मी भी हुए हैं।


Similar News