जिला महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में रोडा बने विद्युत कनेक्शन को मंजूरी

कई बार शासन को पत्र लिखा गया है। अब शासन ने 28 लाख रुपए में अस्पताल का अंधूरा दूर करने को मंजूरी दी है

Update: 2018-02-06 02:45 GMT
मुजफ्फरनगर। जिला महिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में मरीजों के बढ़ते दवाब से विभाग परेशान है। नई बिल्डिंग में अंधेरा छटने का नाम नहीं ले रहा है। विद्युत कनेक्शन को कई बार शासन को पत्र लिखा गया है। अब शासन ने 28 लाख रुपए में अस्पताल का अंधूरा दूर करने को मंजूरी दी है। इसके लिए विभाग ने ऊर्जा निगम को पत्र भेजकर कनेक्शन लगाने की कार्रवाई को पूरा करने कहा है। 
जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग बनकर महीनों से तैयार खड़ी है, लेकिन विद्युत कनेक्शन रोडा बना हुआ है। जबकि पुराने बिल्डिंग में 100 मरीजों को रखने की क्षमता है, मगर यहां पर 130 से 140 मरीज रोजाना रहते हैं। इससे स्थिति बेकाबू हो गई है। कई मरीज अपने तीमारदार के साथ फर्श पर लेटने के लिए मजबूर है। अस्पताल में विद्युत कनेक्शन के लिए 65 लाख रुपए चाहिए थे, इसको देने में सरकार ने असमर्थता जता दी है। अब अस्पताल में कनेक्शन के लिए साढ़े 28 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। जिसके चलते बिल्डिंग में 11 केवीए का विद्युत कनेक्शन लगाया जाएगा। इसके लिए तीन दिन पहले ऊर्जा निगम को पत्र भेजकर कनेक्शन लगाए जाने के लिए कहा गया है। सीएमएम डॉ अमिता गर्ग ने बताया कि नई बिल्डिंग में विद्युत कनेक्शन ही बाधा बना था। जिसे लगाने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए ऊर्जा निगम कार्य कर रहा है। उम्मीद है जल्द ही अस्पताल की बिल्डिंग हैंडओवर हो जाएगी। 

Similar News