मुजफ्फरनगर में संजय लीला भंसाली की पद्मावत भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिलीज

एसएसपी अनंत देव तिवारी के आदेश पर एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए फिल्म पद्मावती चलाने वाले सिनेमाओं को पर्याप्त पुलिस बल प्रत्येक शो के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

Update: 2018-01-24 21:35 GMT
 मुजफ्फरनगर : राजपूत उत्थान सभा के भारी उत्पात मचाने के बाद बुधवार शाम को चंद्रा सिनेमा मैं कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज कर दिया गया सिनेमाघरों पर एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए हैं बुधवार को सिनेमा मालिकों ने एसएसपी को पत्र लिखकर फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के लिए सिनेमाघरों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की थी सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत एसएसपी अनंत देव तिवारी ने एसपी सिटी ओमवीर सिंह को इस संबंध में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए इससे पहले सिनेमाघर मालिकों ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि सिनेमाओं को पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो वह फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन गुरुवार से अपने सिनेमाघरों पर नहीं करेंगे मनोरंजन कर विभाग के इंस्पेक्टर आर सी वर्मा ने बताया कि गुरुवार को फिल्म पद्मावत शहर के माया पैलेस चंद्रा सिनेमा और ग्रांड प्लाजा मॉल के कार्निवल सिनेमा में प्रदर्शित की जाएगी माया पैलेस के मालिक प्रणव गर्ग चंद्र सिनेमा के मैनेजर आसिफ हुसैन और कार्निवल सिनेमा के मैनेजर नरेश शर्मा के द्वारा एसएसपी अनंत देव तिवारी  को पत्र लिखा गया था जिसमें फिल्म के प्रदर्शन के दौरान राजपूत उत्थान सभा और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिनेमाघरों पर हमला कर हंगामा में तोड़फोड़ करने की आशंका व्यक्त करते हुए एसएसपी अनंत देव तिवारी  से पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त के लिए सिनेमाओं को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की गई थी एसएसपी अनंत देव तिवारी के आदेश पर एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए फिल्म पद्मावती चलाने वाले सिनेमाओं को पर्याप्त पुलिस बल प्रत्येक शो के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए पुलिस प्रशासन के सकारात्मक सहयोग के चलते अपनी रिलीज डेट 25 जनवरी से एक दिन पहले ही मुजफ्फरनगर में पद्मावती को रिलीज कर दिया गया नगर के रुड़की रोड पर स्थित चंद्रा सिनेमा में शाम 6:00 बजे फिल्म पद्मावत को रिलीज किया गया इस दौरान शहर कोतवाल अनिल कुमार कप्परवान भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सभी सिनेमाओं को पुलिस बल मिलेगा जो कोई व्यक्ति या संगठन कानून व्यवस्था को चुनौती पैदा करेगा ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा राजपूत उत्थान सभा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत तोमर मैं कहा कि पद्मावती का विरोध वह गांधीगिरी से करेंगे जनता से अपील करते हैं कि इस फिल्म को देखने सिनेमा घरों पर ना जाए ।

Similar News