वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने फर्म एवं सोसाइटीज की आॅनलाइन पंजीकरण व्यवस्था का शुभारम्भ किया

वित्त मंत्री ने लखनऊ की एक सोसाइटी का आॅनलाइन पंजीकरण कर प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह संस्था आॅनलाइन पंजीकृत होने वाली प्रथम संस्था बन गयी है।

Update: 2018-01-23 16:15 GMT
लखनऊः उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री  राजेश अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलाॅजी से जुड़ने का यह सुनहरा अवसर है। आॅनलाइन पंजीकरण व्यवस्था के तहत प्रारम्भ में आॅनलाइन के साथ-साथ आॅफलाइन की भी सुविधा पंजीकरण हेतु उपलब्ध रहेगी, धीरे-धीरे सारी व्यवस्था आॅनलाइन कर दी जायेगी, ताकि आमजन को असुविधा न हो।
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल नवीन भवन स्थित वित्त विभाग के सभाकक्ष में फर्म एवं सोसाइटीज की आॅनलाइन पंजीकरण व्यवस्था का शुभारम्भ कर रहे थे।
   वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से फर्मों तथा सोसाइटियों का पंजीकरण अब घर से ही आनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर वेबसाइट  के माध्यम से किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से समय की बचत होगी और साथ ही लोगों को पंजीकरण के लिए अनावश्यक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति तथा कार्यालय के मध्य आने वाले बिचैलियों से लोगों को राहत मिलेगी। 
    इस अवसर पर वित्त मंत्री ने लखनऊ की एक सोसाइटी का आॅनलाइन पंजीकरण कर प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह संस्था आॅनलाइन पंजीकृत होने वाली प्रथम संस्था बन गयी है।
    इस अवसर पर प्रमुख सचिव वित्त, संजीव मित्तल, सचिव वित्त मुकेश मित्तल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Similar News