आजम खान एसआईटी के सामने पेश हुए

एसआईटी का कहना है कि आजम खान ने ऐसी पेपरों पर भी साईन किए थे, जिसका हक उन्हें नहीं था। इसके मुताबिक आजम खान ने कहा कि मुमकिन है कि एमडी ने उनसे धोखे से ऐसी फाइलों पर साईन करा लिए हों, जिसका उन्हें पावर नहीं था

Update: 2018-01-23 02:51 GMT

लखनऊ : जल निगम भर्ती गड़बड़ी के मामले मे पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान एसआईटी के सामने पेश हुए। समाजवादी के कद्दावर नेता आजम खान उनके विभाग के पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह भी मौजूद थे ।  आजम खान ने पूछताछ के दौरान अपने बयान मे कहा कि जल निगम विभाग मे भर्तियां केसे होती है नौकरीया केसे निकलती है नतीजे केसे आते है यह सारा काम विभाग है मेरा इससे कोई वास्ता नहीं है।

एसआईटी  का कहना है कि आजम खान ने ऐसी पेपरों पर भी साईन किए थे, जिसका हक उन्हें नहीं था। इसके मुताबिक आजम खान ने कहा कि मुमकिन है कि एमडी ने उनसे धोखे से ऐसी फाइलों पर साईन करा लिए हों, जिसका उन्हें पावर नहीं था ।

जल निगम में 1300 पदों पर हुई भर्ती में घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है। बता दें कि जल निगम में हुई भर्ती के दौरान आजम खान केवल विभाग के मंत्री ही नहीं जल निगम बोर्ड के चेयरमैन भी थे। जिसके बाद ये  इल्जाम लगे थे कि भर्तियां आजम खान की मंजूरी से ही की गईं।
इस मामले में जल निगम के एमडी रहे पीके आशुदानी, आजम खान के निजी सचिव रहे सैयद अफाक  और विभाग के तत्कालीन सचिव एसपी सिंह समेत कुल नौ लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। आजम खान की पेशी के वक्त एसआईटी ने खतरे के अन्देशे के चलते सुरक्षा इंतजाम मुहैया कराने को भी सरकार से कहा था।

Similar News