मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत पर बड़ी जिम्मेदारी

मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ओपी रावत की पहली परीक्षा अगले महीने फरवरी में ही होनी है।

Update: 2018-01-22 14:10 GMT
नई दिल्ली: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से एके ज्योति के सेवा निवृत्त होने के साथ वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत बनाया गया है।  ओपी रावत पर पूर्वोत्तर के पांच राज्यों के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव कराने के साथ लगभग 12 राज्यों में नाव की जिम्मेदारी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति का 22 जनवरी को कार्यकाल पूरा हो गया। उनके स्थान पर आयोग के वरिष्ठ आयुक्त ओपी रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने की अधिसूचना पहले ही जारी हो गयी थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में  ओपी रावत की पहली परीक्षा अगले महीने फरवरी में  ही होनी है। फरवरी में  पूर्वोत्तर भारत के अशांत और संवेदनशील समझे जाने वाले तीन राज्यों-मेघालय त्रिपुरा और नगालैण्ड में निष्पक्ष और भय रहित वातावरण में चुनाव कराना  ओपी रावत का दायित्व होगा। इसके अलावा इसी वर्ष कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में  भी विधानसभा चुनाव कराये जाने हैं। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में  विधानसभा चुनाव के समय ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर भी विपक्षी दलों ने उंगली उठाई थी।

Similar News