हज सब्सिडी का फायेदेमंद इस्तेमाल

नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले साल अर्थात अक्टूबर 2017 को नयी हज नीति बनायी थी। इसमें हज सब्सिडी खत्म करने समेत 16 सिफारिशें की गयी थीं। इस नीति में जो प्रस्ताव तैयार किया गया था, उसमें यह बात भी शामिल थी कि सब्सिडी से बचे पैसे मुस्लिम बेटियेां के कल्याण और सशक्तिकरण पर खर्च किये जाएंगे।

Update: 2018-01-17 12:32 GMT
0

Similar News