दुष्प्रचार में भाजपा से हिटलर का कुप्रचारक गोयबेल्स भी पीछे हो गया है : राजेंद्र चौधरी
भाजपा को अब अपनी हर नाकामी के पीछे समाजवादी पार्टी की साजिश नज़र आती है। लेकिन उनके ये चालें जनता में बेनकाब हो चली हैं और इसीलिए दिन प्रतिदिन भाजपा अलोकप्रिय बनती जा रही है।
0