जल निगम भर्ती घोटाला :पूर्व मंत्री आज़म खान को एसआईटी ने किया तलब

बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुई हर सरकारी विभाग की भर्तियों की जांच कराएंगे। जल निगम में हुई भर्तियों की जांच बीते सितंबर महीने में एसआईटी को दी गई थी

Update: 2018-01-16 12:26 GMT
लखनऊ : सपा सरकार के दौरान हुए जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी ने  आजम खान को नोटिस जारी कर तलब किया है.समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता पूर्व मंत्री  आजम खान को एसआईटी ने नोटिस भेजा है।एसआईटी ने आजम खान को नोटिस जारी कर 22 जनवरी को बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया है. आजम खान के खिलाफ उनके कार्यकाल में हुई भर्तियों की जांच चल रही है। जिसके मामले में एसआईटी ने नोटिस जारी किया है।
आपको बता कर चले शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि भर्ती के दौरान नियमों को दरकिनार करते हुए गलत नियुक्तियां की गईं। पिछली समाजवादी  सरकार में केबिनेट मंत्री आजम खान जल निगम विभाग के मंत्री थे। उसे दौरान उनके विभाग में 1300 पदों पर भर्तियां हुई थीं।इन्ही भर्तियों में भ्रष्टाचार  के आरोप लगे थे।
हालांकि बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि समाजवादी सरकार  के कार्यकाल में हुई हर सरकारी विभाग की भर्तियों की जांच कराएंगे। जल निगम में हुई भर्तियों की जांच बीते सितंबर महीने में एसआईटी को दी गई थी।
इस मामले में अभी तक पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। आईएएस  एसपी सिंह अब रिटायर हो चुके हैं। वहीं  पूर्व मंत्री आजम खान के ओएसडी रहे सय्यद आफाक हुसैन  भी बयान दर्ज करा चुके हैं। अब एसआईटी ने आजम खान को बयान के लिए बुलाया है।








Similar News