सोन चिरैया बनेंगी भूमि पेडनेकर
सोन चिरैया फिल्म की कहानी चंबल के डाकुओं के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। भूमि इस फिल्म की तैयारी को लेकर उत्साहित हैं। इसमें वह 1970 दशक की महिला का किरदार निभाने जा रही हैं। अपने किरदार के परफेक्शन के लिए भूमि कुछ दिन के लिए चंबल में रहने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग चंबल की घाटियों में शुरू होने वाली है। भूमि का मानना है कि अपने किरदार को तैयार करने का यह अच्छा तरीका है।
0