राज्य में चारों तरफ अराजकता व्याप्त है विकास ठप्प है गरीब किसान नौजवान सभी त्रस्त है :अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी विकासवादी पार्टी है। भाजपाई सर्वाधिक जातिवादी हैं। भाजपा ने जनहित की समाजवादी सरकार द्वारा लागू योजनाएं बंद कर दी है। हमारे काम में मीनमेख निकालने के बजाय भाजपा हमसे बेहतर बड़े काम करके दिखाती तो अच्छा होता, परन्तु काम पर उसका ध्यान नहीं है। भाजपा की सारी ताकत काम बिगाड़ने में लगी है।
0