लालू का सुरक्षा घेरा कम होगा
लालू प्रसाद का नाम जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे वाले वीवीआईपी की लिस्ट से नहीं कटेगा। बल्कि, उन्हें हमेशा घेरे रखने वाले सीआरपीएफ के जवानों का सुरक्षा घेरा हटाया जा सकता है। लालू प्रसाद को बेल नहीं मिलने के बाद मौजूदा हालात के अनुसार वह सजायाफ्ता हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में तैनात किये गये सीआरपीएफ के जवानों को हटाया जा सकता है।;
पटना : चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई है। सजा का एलान होने के बाद उनके जेड सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
लालू प्रसाद का नाम जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे वाले वीवीआईपी की लिस्ट से नहीं कटेगा। बल्कि, उन्हें हमेशा घेरे रखने वाले सीआरपीएफ के जवानों का सुरक्षा घेरा हटाया जा सकता है। लालू प्रसाद को बेल नहीं मिलने के बाद मौजूदा हालात के अनुसार वह सजायाफ्ता हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में तैनात किये गये सीआरपीएफ के जवानों को हटाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, जब वह जेल से बाहर आ जायेंगे, तो उनकी सुरक्षा में फिर से इन जवानों को तैनात किया जा सकता है। जब लालू प्रसाद ही नहीं है, तो आखिर ये जवान किनकी सुरक्षा करेंगे। यह महत्वपूर्ण मुद्दे के आधार पर ही फैसला लिया जा सकता है। वर्तमान में लालू की सुरक्षा में करीब 34 सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं।