पाक की आतंकी साजिश नाकाम- हैंड ग्रेनेड व हथियारों के साथ युवक काबू
खालिस्तान मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में अशांति की साजिश रच रहा था।;
अमृतसर। पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त ऑपरेशन के अंतर्गत एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खालिस्तान मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में अशांति की साजिश रच रहा था।
बृहस्पतिवार को अमृतसर रूरल पुलिस ने खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर चलाएं गए ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकी गतिविधियों को पंजाब में बढ़ावा देने की पाकिस्तान की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए पंडोरी गांव के रहने वाले मलकीत सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि गिरफ्तार किया गया मलकीत सिंह खालिस्तान मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में अशांति फैलाने की साज़िश रच रहा था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में गिरफ्तार किए गए युवक के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी बीकेए से जुडा होना पाए गए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मलकीत सिंह के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, .30 बोर की एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिससे इस साज़िश में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा सके।