सर सैय्यद अहमद खान का साहित्यिक, शैक्षिक और सामाजिक योगदान
सर सैय्यद अहमद खान ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की सही पृष्टभूमि को अपनी किताब ‘असबाबे बगावते हिंद’ में लिखा है। जिसमें उन्होंने अंग्रेज़ों को इस बात पर राज़ी किया है कि मुसलमानों की ये बगावत उनकी गलत नीतियों के कारण से हुई है। अब सर सैय्यद ने तय कर लिया कि मुसलमानों की भलाई सिर्फ आधुनिक शिक्षा हासिल करने में है
0