विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भाजपा सरकार यूपीकोका का नया शिगूफा उछाल रही है : अखिलेश यादव
भाजपा की सरकार केन्द्र में हो या राज्य में अब तक जनहित का कोई काम नहीं कर सकी हैं। जनता उनके झूठे वादों से तंग आ चुकी है। मंहगाई, नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। अब बस सन् 2019 की ही लोगों को प्रतीक्षा हैं जब वह अपने उत्पीड़न का हिसाब किताब करेगी।
0