पुख्ता जानकारी लेकर ही मदरसे की लड़कियों को उनके अभिभावकों को सौंपा जाये : रीता बहुगुणा जोशी

जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने यासीनगंज, कैम्पवेल रोड, बालागंज लखनऊ स्थित जामिया खदीजतुल कुबरा मदरसे से छात्राओं के शोषण की प्राप्त शिकायत पर छापेमारी कर वहां रह रही सभी छात्राओं को मुक्त कराया था। इन छात्राओं को उनके अभिभावकों को सुपुर्द करने हेतु राजकीय महिला शरणालय में रखा गया है।

Update: 2017-12-30 13:43 GMT
0

Similar News