यूपी पुलिस को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर आनन्द कुमार का आदेश नववर्ष पर रहे चौकस

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया जाये, उसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाय। विशेष रूप से होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहाॅ नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हों, वहाॅ पर भी निकास बिन्दुओं पर ब्रेथ इनेलाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग अवश्य कराई जाय। महिलाओं से छेड़छाड़, लूट व चेन स्नैचिंग की सम्भावित घटनाओं पर भी कड़ी दृष्टि रखी जाये। अपराधिक तत्वों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाये, जो इस अवसर का फायदा उठाकर विभिन्न अपराध भी कर सकते हैं।

Update: 2017-12-29 12:58 GMT
0

Similar News