नौकरी में घर से ही काम को तरजीह देते हैं आज के नौजवान
रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी रोजगार को लेकर भी चाहत कम नहीं हुई है बल्कि इसमें और इजाफा ही हुआ है.ग्लोबल सतह पर टेक्नोलॉजी सूबे में रोजगार लोग चाहते हैं लेकिन हिन्दोस्तान में रुझान सार्वजनिक सूबे में रोजगार पर ही है.
0