अवैध मदिरा के विरूद्ध अधिकारी अभियान चलाकर लिप्त लोगों के विरूद्ध करे कार्यवाही :जय प्रताप सिंह

प्रमुख सचिव आबकारी कल्पना अवस्थी ने बैठक में बताया कि नवम्बर, 2017 में 1202.57 करोड़ रुपये की प्राप्तियां हुई। जबकि गतवर्ष इसी अवधि की 1064.61 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर 2017 तक 936.25 करोड़ रुपये अर्थात् 10.20 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि हुई।

Update: 2017-12-26 15:21 GMT
0

Similar News