आतंकवाद और पृथकतावाद भारत और माली के लिये अभी भी चुनौती बने हुये हैं: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि अमूल्य इस्लामिक ग्रंथों और पांडुलिपियों के साथ टिम्बकटू का विरासत स्थल संपूर्ण विश्व के लिए असाधारण सांस्कृतिक संपदा है। उन्होंने कहा कि भारत ‘ताजमहल मिट्स टिम्बकटू’ नामक प्रदर्शनी के जल्द से जल्द शुरू होने को लेकर उत्सुक हैं।
0