कांग्रेस चुनाव के बाद वादाखिलाफी करती है तो उसके खिलाफ भी मुहिम चलाएंगे : हार्दिक पटेल

गुजरात के विकास पर बीजेपी पर हमला बोलते हुये हार्दिक पटेल ने कहा क्या विकास और किसका विकास एक दो पुल से विकास नहीं होता। बड़े शहरों से बाहर आइए किसानों से मिलिए और फिर मुझे विकास दिखाइए यह जनता के लिए है, बेरोजगारी से आजादी, दादागिरी से आजादी और अत्याचार से आजादी के बारे में है;

Update: 2017-12-05 04:24 GMT

अहमदाबाद :  रिजर्वेशन पर कांग्रेस को समर्थन देने वाले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा है अगर कांग्रेस चुनाव के बाद वादाखिलाफी करती है तो वह उनके खिलाफ भी मुहिम चलाएंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं किया, मेरा एकमात्र मकसद बीजेपी को हराना है.मैं पटेल और गुजरातियों के लिए प्रचार कर रहा हूं। मैं न तो चुनाव लड़ रहा हूं और न ही किसी पार्टी के लिए वोट मांग रहा हूं।

गुजरात के विकास पर बीजेपी पर हमला बोलते हुये हार्दिक पटेल ने कहा क्या विकास और किसका विकास  एक दो पुल से विकास नहीं होता बड़े शहरों से बाहर आइए किसानों से मिलिए और फिर मुझे विकास दिखाइए यह जनता के लिए है, बेरोजगारी से आजादी, दादागिरी से आजादी और अत्याचार से आजादी के बारे में है.यह लोगों के अधिकार बनाम एक व्यक्ति के अहंकार के बारे में हैं अगर हम हारते हैं तो ये जनता की हार है.
हार्दिक पटेल आगे कहा हमें हमारे अधिकारों की जरूरत है जब मेरे पटेलो का कॉलेज में प्लेसमेंट नहीं होता, जब उन्हें योग्यतानुसार नौकर नहीं मिली तो हम आरक्षण के लिए क्यों नहीं कहेंगे? हमें मदद नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए। सिर्फ कुछ पटेल अमीर हैं इससे मतलब नहीं है ज्यादातर पटेलों की जमीनें छीन ली गई हैं और उन्हें इसका मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है.
 प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह यह दोनों तानाशाहों की तरह गुजरात चला रहे हैं और जनता का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
कथित सीड़ी पर हार्दिक पटेल पर कहा लोकतंत्र में किसी को किसी के व्यक्तिगत जीवन पर सवाल करने का अधिकार नहीं है। लोगों को व्यक्तिगत जीवन में उनके हाल पर छोड़ना चाहिए यह बीजेपी की निराशा को दिखाता है.

Similar News