व्हाइट थ्री स्टार और ब्लू कैप लगाकर पीपी सिंह को एसएसपी ने दी नई ज़िम्मेदारी
पीपी सिंह यानी पीतम पाल सिंह यूपी पुलिस का वो इंस्पेक्टर जो आज से डिप्टी एसपी बन गया है यह वो अफसर है जो ठान लेता है वो कर देता है अपनी 19 साल की नोकरी में दो दर्जन बदमाशो को ऊपर का रास्ता दिखाने वाले पीपी सिंह जिस भी थाने में तैनात रहे वहां अपराधियों की शामत आती रही है। इनामी बदमाशो को ढेर करना हो या फिर जेल की सलाखों के पीछे भेजना इस सब में पीपी सिंह नंबर वन बने रहे कई बड़े ब्लाइंड मर्डर को वह वर्कआउट कर चुके है।
0