6 महीने में कमाल की कप्तानी की है अनंतदेव ने

आइपीएस अफसर अनंतदेव को मुज़फ्फरनगर जनपद की कमान संभाले छह माह हो चुके है अपने कार्यकाल में जहाँ अनंतदेव ने बदमाशो के खिलाफ हल्लाबोल जारी रखा वहीँ झूठे मुकदमो में नामजदगी ख़त्म कराकर भी उन्होंने दर्जनों लोगो को इन्साफ दिलाने का काम किया हैं यही वजह है की रमजान हो या ईद अथवा कंवाड यात्रा या फिर बकरीद दीपावली मुहर्रम हो या दशहरा इस कप्तान ने अपनी सूझ बूझ से यह सभी पर्व संवेदनशील जनपद समझे जाने वाले मुज़फ्फरनगर में सौहार्द पूर्ण तरीके से निपटाए है अभी हाल ही में स्थानीय निकाय चुनाव भी जिलाधिकारी जी एस प्रियदर्शी के साथ मिलकर शांति पूर्वक सम्पन्न करकर उन्होंने अपनी कार्यशेली का इज़हार किया है

Update: 2017-11-27 06:37 GMT
0

Similar News