सूचना विभाग के अफसरों से सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने 3 साल का ब्योरा किया तलब

राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने "सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ" के अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए, सम्बन्धित अधिकारियों से "सूचना अधिकार अधिनियम-2005" के तहत आने वाले आवेदन-पत्रों का निस्तारण करने में उनके सामने कैसी-कैसी समस्याएं आती है। उपस्थित अपीलीय/जनसूचना अधिकारियों ने सूचना आयोग से आवेदन-पत्रों को शीघ्र निपटाने के विषय में पूछा और आयोग द्वारा आरटीआई के नियमों के तहत उनकी समस्याओं का समाधान करने का विकल्प बताया गया।

Update: 2017-11-01 04:04 GMT
0

Similar News