पुलिस की बुलेट से अब डकैत फुरकान हुआ फुर्र, अनंतदेव का एनकाउंटर में चौका
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अनंतदेव ने जब से मुज़फ्फरनगर जनपद का चार्ज संभाला है तब से वो लगातार अपराधियों के लिए यमदूत बने हुए है यही वजह है कि उनके निर्देशन में पुलिस ने अब तक चार कुख्यात बदमाशो को यमलोक भेज दिया है रात को बुढाना इलाके में 50 हजार के इनामी कुख्यात डकैत गाँव तितरवाडा शामली निवासी फुरकान को एसटीफ और बुढ़ाना इंस्पेक्टर चमन सिंह चावड़ा की टीम ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया है इस के साथ ही मुज़फ्फरनगर पुलिस का एनकाउंटर में चौका हो गया है
0