उत्सवों को सामूहिकता से ही मनाये जाने की परम्परा है : नरेश उत्तम पटेल

दीप पर्व की खुशियों को भाजपा सरकार ने छीनने का काम किया है। नोटबंदी, जीएसटी की मार के साथ मंहगाई से आम आदमी की जिंदगी दूभर हो गई हैं। गरीबों, किसानों और नौजवानों के मन में निराशा है। असहायों और कमजोर वर्ग के लिए भाजपा नेतृत्व के मन में जरा भी संवेदना नहीं है।

Update: 2017-10-18 13:51 GMT
0

Similar News