ताजमहल को भी सांप्रदायिक चश्मे से देख रहे योगी : जयंत चौधरी
रालोद के वरिष्ठ नेता और बिजनौर सदर के पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा ने कहा कि किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि किसानो की लड़ाई हमेशा रालोद ने लड़ी है और इस लड़ाई को भी रालोद सड़क से संसद तक लड़ेगी।;
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश के किसानो को तबाह और बर्बाद करना चाहती है। जयंत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कम्पैक्ट केन एरिया का प्रस्ताव वापिस नहीं लिया गया तो राष्ट्रीय लोकदल सड़को पर उतरकर इससे भी बड़ा आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी।
गुरुवार को कमिश्नरी स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में आयोजित भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानो की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल में युवाओं और नौजवानों को रोजगार तो मिला नहीं, बल्कि जो नौजवान रोजगार में लगा था उसे भी बेरोजगारी की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक जितने भी फैसले लिए हैं, सभी में रोजगार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। नोटबंदी का फरमान हो या फिर जीएसटी का, दोनों ही फरमानों ने देश की अर्थव्यवस्था को कुचलकर रख दिया है।किसानो के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जयंत ने कहा कि देश का किसान ही रालोद की सबसे बड़ी ताकत है और हम अपनी इस ताकत को कमजोर नहीं होने देंगे। कम्पैक्ट केन एरिया के प्रस्ताव पर बोलते हुए जयंत ने कहा कि किसानो पर थोपा जाने वाला यह फैसला गन्ना माफियाओ को पैदा करेगा जिसकी वजह से देश और प्रदेश का किसान बर्बाद हो जायेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि कम्पैक्ट केन एरिया किसानो के लिए काला कानून साबित होगा जिसे किसी भी कीमत पर अम्ल में नहीं लाने देंगे। जयंत ने किसानो की भीड़ को भरोसा दिलाया कि जिस तरह किसानो की लड़ाई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने लड़ी उसी तरह अब भी किसानो की लड़ाई रालोद लड़ेगा।कम्पैक्ट केन एरिया उन मिल मालिकों को सरकार की तरफ से इनाम है जो किसानो का गन्ना भुगतान समय से नहीं करते है। रालोद नेता ने महापंचायत में युवाओ की भीड़ को देखकर कहा कि आर एस एस की ताकत हर रोज बढ़ रही है मगर आज इस महापंचायत में जिस तरह युवाओ ने हिस्सा लिया वह पार्टी के लिए अच्छा संकेत है। राष्ट्रीय लोकदल नेता ने यूपी सरकार द्वारा जारी पर्यटन बुकलेट में ताजमहल को शामिल नहीं किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। जयंत ने सवाल उठाते हुये आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को भी 'साम्प्रदायिकता के चश्मे' से देख रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में ताजमहल एक मात्र पर्यटन स्थल है जिसके देखने का ख्वाब भारत आने वाले किसी भी विदेशी की आंखों में होता है।.रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जानबूझकर द्वेष की भावना से कार्य किया जा रहा है और ताजमहल की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। महापंचायत को रालोद के वरिष्ठ नेता और बिजनौर सदर के पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा ,पूर्व मंत्री योगराज सिंह ,पूर्व विधायक वीरपाल राठी ,पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ,मुकेश जैन आदि ने भी सम्बोधित किया।सभा की अध्यक्षता राममेहर सिंह और संचालन राजकुमार सांगवान और अनिल कुमार ने किया।
किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा: शाहनवाज़ राणा
मेरठ।भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आयोजित महापंचायत को सम्बोधित करते हुए रालोद के वरिष्ठ नेता और बिजनौर सदर के पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा ने कहा कि किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि किसानो की लड़ाई हमेशा रालोद ने लड़ी है और इस लड़ाई को भी रालोद सड़क से संसद तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने अपने समय में कई मील लगवाई। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार जिस काले कानून को किसानो पर थोपनाचाहती है उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।