उत्तरप्रदेश सरकार की गन्ना नीति पहले से ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली नीति : जयंत चौधरी

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा घोषित काॅम्पैक्ट केन एरिया नीति पहले से ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली नीति है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। सरकार को चाहिए कि गन्ना किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिए स्वतंत्र कर दिया जाय कि वह जिस मिल को अच्छा समझे वहां पर गन्ना बेंच सके और घटतौली अथवा बिचैलियों का शिकार न हो सके.;

Update: 2017-10-12 05:04 GMT

 राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश की  योगी आदित्यनाथ सरकार को किसान विरोधी बताया है. उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा घोषित काॅम्पैक्ट केन एरिया नीति पहले से ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली नीति है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। सरकार को चाहिए कि गन्ना किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिए स्वतंत्र कर दिया जाय कि वह जिस मिल को अच्छा समझे वहां पर गन्ना बेंच सके और घटतौली अथवा बिचैलियों का शिकार न हो सके.

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने  राष्ट्रीय लोकदल की जन सभा में कहा किसानो की समस्या योगी  सरकार में कम होने के बजाए बढ़ रही. किसानो की समस्या को  लेकर राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश  में आंदोलन करने जा रहा है.

 राष्ट्रीय लोकदल की जन सभा में  हिस्सा लेने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए  उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना एक ही मिल में बेचने की पाबंदी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.हम उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करते  हैं.

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने आगे  कहा इतना ही नहीं इसका विरोध करने वालों लोगों को अपराधी बताकर उनका इनकाउंटर करा दिया जा रहा जैसा हाल में बागपत में हुआ. योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल हो गई है यहां तक कि पूरी सरकार अमित शाह के बेटे जय शाह को बचाने में लग गई है.अब सरकार को न्यायपालिका पर भरोसा नहीं रह गया है.राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि 16 अक्टूबर को वह खुद बागपत में सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगें और धरने पर बैठेंगे.

Similar News