उत्तरप्रदेश सरकार की गन्ना नीति पहले से ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली नीति : जयंत चौधरी

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा घोषित काॅम्पैक्ट केन एरिया नीति पहले से ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली नीति है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। सरकार को चाहिए कि गन्ना किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिए स्वतंत्र कर दिया जाय कि वह जिस मिल को अच्छा समझे वहां पर गन्ना बेंच सके और घटतौली अथवा बिचैलियों का शिकार न हो सके.;

Update: 2017-10-12 05:04 GMT
0

Similar News