मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जापान के उद्यमियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां शास्त्री भवन में जापान के उद्यमियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश प्रोत्साहन हेतु लिए जा रहे निर्णयों की प्रशंसा की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्य में मैनुफैक्चरिंग, स्वास्थ्य एवं ग्राम्य विकास, अपशिष्ट प्रबन्धन, कृषि, दुग्ध विकास, पशुधन विकास, नवीनीकरण ऊर्जा, चिकित्सा, मत्स्य विकास, खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रांे में निवेश करने में अपनी रुचि प्रदर्शित करते हुए प्रदेश सरकार से सहयोग किए जाने का अनुरोध किया।
0