कश्मीर वादी के बाशिंदों को हम जज्बाती तौर से गंवा चुके हैं : यशवंत सिन्हा
पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर और भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर यशवंत सिन्हा ने ये भी कहा है कि मुद्रा बैंक जैसी मंसूबो की कामयाबी के मोदी हकूमत के दावे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुद्रा स्कीम वाजपेयी हकूमत के दौरान शुरू की हुई प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना का ही दूसरा नाम है.इसके तहत दिए गए कर्ज की औसत रकम आज सिर्फ ग्यारह हजार रुपये है आप ही बताइए इतनी कम रकम से कौन सा बिजनेस खड़ा हो सकता है?''
0